India vs New Zealand, 1st T20I : Ross Taylor hammers 22 runs off Mohammed Shami | Oneindia Hindi

2020-01-24 281

Ross Taylor was in the mood. He took apart Mohammed Shami in the India pacer's 3rd over. 22 runs from it. 2 massive sixes and 2 boundaries in it. Excellent batting from Taylor and Kane Williamson. Ross Taylor Smashed 54 off just 27 balls. Also, Captain Kane Williamson scored 51 off just 26 deliveries.

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर ने मोहम्मद शमी को कूट डाला. एक ही ओवर में मोहम्मद शमी ने 22 रन लुटा दिए. रॉस टेलर ने शमी को रडार पर लेते हुए चौके-छक्कों की बरसात कर दी. शमी के ओवर में दो चौके और 2 छक्के लगे. 16वे ओवर की पहली गेंद पर केन विलियम्सन ने चौका जड़ दिया. इसके अगली गेंद पर एक सिंगल लिया. फिर, रॉस टेलर ने मोहम्मद शमी को अच्छी तरह से पीटा. ओवर की तीसरी गेंद पर टेलर ने मिड विकेट की तरफ शानदार चौका जमाया. जबकि चौथी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से टेलर ने छक्का जड़ दिया.

#RossTaylor #KaneWilliamson #INDvsNZ